विशाल यादव अंबेडकर नगर ब्यूरो चीफ
अंबेडकरनगर (अलीगंज)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आशोपुर में सोमवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहाँ नदी पार करते समय एक 43 वर्षीय युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष यादव पुत्र भागावादीना यादव निवासी ग्राम आशोपुर के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुभाष यादव सुबह के समय अपनी भैंसों को चराने के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि नदी के उस पार खेतों की ओर भैंसें ले जाते समय उन्होंने भैंस के सहारे नदी पार करने का प्रयास किया। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे पानी में डूब गए।घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। अलीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव की तलाश शुरू की गई। कुछ ही देर में शव बरामद कर लिया गया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।