Homeबड़ी ख़बरेंछज्जापुर का दानिश गिरफ्तार, नाबालिग से छेड़खानी और पाक्सो एक्ट समेत चार...

छज्जापुर का दानिश गिरफ्तार, नाबालिग से छेड़खानी और पाक्सो एक्ट समेत चार मुकदमों में वांछित था

विशाल यादव अंबेडकर नगर ब्यूरो चीफ

अम्बेडकरनगर जनपद की कोतवाली टांडा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के आरोपी एवं पाक्सो एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त दानिश पुत्र बदरुद्दीन निवासी मोहल्ला छज्जापुर दक्षिणी थाना टांडा जनपद अम्बेडकरनगर, उम्र लगभग 21 वर्ष को दिनांक 07 जुलाई 2025 को सुबह 11:34 बजे रोडवेज टांडा के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली टांडा पर मु0अ0सं0 194/2025 धारा 75(2)/352/351(3) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था, जिसमें वह वांछित चल रहा था। मामले की शिकायत पीड़िता के पिता ने की थी, जिसमें बताया गया कि दानिश उनकी नाबालिग पुत्री के साथ लगातार छेड़खानी करता था और जब इसकी जानकारी आरोपी के पिता बदरुद्दीन व सौतेली मां नाजरीन को दी गई, तो दोनों ने पीड़िता के घर पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस द्वारा की गई जांच और कार्रवाई के बाद आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकी। पुलिस के मुताबिक आरोपी दानिश का आपराधिक इतिहास भी है, उसके खिलाफ पूर्व में कुल तीन अन्य मुकदमे दर्ज हैं — मु0अ0सं0 05/2019 धारा 323/336/504/506 भादवि थाना कोतवाली टांडा, मु0अ0सं0 36/2025 धारा 333/351(3) बीएनएस थाना अलीगंज, तथा मु0अ0सं0 35/2023 धारा 323/336/452/504/506 भादवि थाना कोतवाली टांडा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सचिव कुमार मौर्य व कांस्टेबल संजीव शर्मा शामिल रहे, जिन्होंने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा।

RELATED ARTICLES

Most Popular